विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बड़ी उम्मीदों के बावजूद, पहले ही सेशन में आउट
उम्मीद तो यही थी कि उस ऑस्ट्रेलिया में जाकर फिर से विराट कोहली का बल्ला बोलने लगेगा, जहां उन्होंने 10 साल पहले अपना जलवा बिखेरा था. वही ऑस्ट्रेलिया जहां विराट कोहली ने हर उस वक्त रन बनाए, जब-जब उनकी फॉर्म पर सवाल खड़े हुए. एक बार फिर कोहली की फॉर्म और यहां तक कि उनके करियर पर ही सवाल उठ रहे हैं और ऐसे वक्त में वो फिर ऑस्ट्रेलिया में हैं लेकिन इस बार कोहली को इस जमीन पर भी राहत नहीं मिल पाई है. पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में विराट कोहली सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए.
ऑप्टस स्टेडियम में शुक्रवार 22 नवंबर से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की शुरुआत हुई. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जो इस मैदान के इतिहास को देखते हुए गलत नहीं था. यहां खेले गए पिछले 4 टेस्ट में चारों बार ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी और हर बार उसने पहले बल्लेबाजी की थी. ऐसे में कप्तान जसप्रीत बुमराह का फैसला गलत तो नहीं था लेकिन ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की कसी हुई बॉलिंग ने भारत को मुश्किल में डाल दिया. पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेल रहे युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर आए देवदत्त पडिक्कल खाता भी नहीं खोल पाए.