फोटो हटाया, माही को विश नहीं, क्या CSK से नाराज हैं जडेजा?

रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच अनबन की खबरें काफी समय से आ रही हैं। आईपीएल 2022 से पहले जडेजा को टीम की कप्तानी मिली थी, लेकिन लगातार हार के बाद उन्होंने पद छोड़ दिया। इससे बाद वह चोटिल होकर लीग से ही बाहर हो गए। अब जडेजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़े पोस्ट डिलीट कर दिए हैं।

फ्रेंचाइजी का आया बयान
रविंद्र जडेजा के पोस्ट हटाने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इसपर बयान आया है। फ्रेंचाइजी कहना है कि सब कुछ ठीक है। सीएसके के अधिकारी ने कहा- देखिए, यह उनकी निजी फैसला है। हमें अपनी तरफ से इस तरह की घटनाओं की जानकारी नहीं है। सब ठीक है। कुछ भी गलत नहीं है।’ कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ऑलराउंडर ने इस साल महेंद्र सिंह धोनी को उनके जन्मदिन पर सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शुभकामनाएं नहीं दीं, जो वह पिछले साल तक करते थे।

कप्तान से हटने के बाद से ऑल इज नॉट वेल
चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से कहा गया था कि टीम की खराब प्रदर्शन के बाद रविंद्र जडेजा ने खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। लेकिन कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि उन्हें कप्तानी से हटाया गया है। इसी वजह से जडेजा नाराज बताए जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *