Tilak Varma T20 Rankings: तिलक वर्मा ने 69 खिलाड़ियों को पछाड़कर बने नंबर 3 बल्लेबाज

साउथ अफ्रीका में अपने बल्ले से सनसनी मचाने वाले तिलक वर्मा ने एक बार फिर बड़ा कमाल कर दिखाया है. तिलक वर्मा आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गए हैं. बुधवार को जारी हुई ताजा रैंकिंग में तिलक वर्मा नंबर 3 पर पहुंचे. बड़ी बात ये है कि तिलक वर्मा 69 खिलाड़ियों को पछाड़कर नंबर 3 पोजिशन पर पहुंचे हैं. तिलक वर्मा साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज से पहले 72वें नंबर पर थे लेकिन सीरीज में लगातार दो शतक लगाने के बाद उनकी रैंकिंग अब 3 हो गई है. तिलक वर्मा ने सूर्यकुमार यादव को भी पछाड़ दिया है. वहीं 5 मैचों में 3 टी20 शतक लगाने वाले संजू सैमसन भी तिलक से काफी पीछे छूट चुके हैं.

संजू सैमसन की टी20 रैंकिंग
तिलक वर्मा की तरह संजू सैमसन ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में 2 शतक लगाए थे लेकिन ये खिलाड़ी 2 बार 0 पर भी आउट हुआ जिसका नुकसान उन्हें टी20 रैंकिंग में हुआ. संजू सैमसन 22वें स्थान पर हैं. बड़ी बात ये है कि इस खिलाड़ी ने 17 बल्लेबाजों को पछाड़कर ये पोजिशन हासिल की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *