गोल्ड की कीमतों में 3500 रुपए की गिरावट, 75 हजार रुपए के स्तर पर पहुंची कीमतें
जब से डोनाल्ड ट्रंप को जीत हासिल हुई है, तब से डॉलर इंडेक्स में लगातार मजबूती देखने को मिल रही है. जिसका असर इंटरनेशनल मार्केट से लेकर डॉमेस्टिक मार्केट तक में देखने को मिल रहा है. लोकल मार्केट की बात करें तो गोल्ड की कीमतें 5 सितंबर के बाद से 4.44 फीसदी तक टूट चुकी हैं. वहीं दूसरी ओर इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के दाम 5 फीसदी तक टूट चुके हैं. जानकारों का अनुमान है कि डॉलर इंडेक्स साल के अंत तक 107 का लेवल छू सकता है. इसका मतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमतों में और ज्यादा दबाव देखने को मिलेगा और इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 2300 डॉलर तक पर देखने को मिल सकता है.
इसका मतलब है कि भारत के वायदा बाजार में गोल्ड के दाम 70 हजार रुपए के लेवल पर देखने को मिल सकता है. वहीं दूसरी ओर जानकारों का कहना है कि गोल्ड को की कीमतों में उछाल लाने वाला कोई दूसरा ट्रिगर दिखाई नहीं दे रहा है. ना ही इंटरनेशनल मार्केट में और ना ही डॉमेस्टिक में डिमांड में कोई तेजी की संभावना दिखाई दे रही है. यही वजह से साल के अंत तक गोल्ड की कीमतें 70 हजार रुपए के लेवल पर दिखाई दे सकती हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर मौजूदा समय में गोल्ड के दाम किस लेवल पर देखने को मिल रहे हैं और आने वाले दिनों में गोल्ड के दाम कितने पर दिखाई दे सकते हैं.