रणजी ट्रॉफी 2024: रेलवे ने चंडीगढ़ को 181 रनों से हराया
रणजी ट्रॉफी 2024 का रोमांच शुरू हो चुका है। टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर उस वक्त देखने को मिला जब रेलवे की टीम ने चंडीगढ़ को 181 रनों से रौंद दिया। उलटफेर इसलिए, क्योंकि चंडीगढ़ के कप्तान 50 से अधिक आईपीएल मैच खेल चुके मनन वोहरा हैं, जबकि टीम में जबरदस्त रिकॉर्ड रखने वाले राज बावा, अर्सलान खान, टीम इंडिया खेल चुके स्टार तेज गेंदबाज संदीप शर्मा जैसे धाकड़ हैं। दूसरी ओर, रेलवे की टीम हमेशा से दबी कुचली रही है। यह हैरान करने वाला रिजल्ट सिर्फ एक खिलाड़ी की वजह से आया। वह हैं उपेंद्र यादव।