IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस में बड़ा बदलाव, मार्क बाउचर को हटाकर महेला जयवर्धने को बनाया नया कोच

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस में बड़ा फेरबदल हो गया है. फ्रेंचाइजी ने अपने हेड कोच मार्क बाउचर को निकाल दिया है. बाउचर की जगह एक बार फिर टीम पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने की हेड कोच के रूप में वापसी हुई है. मुंबई इंडियंस ने रविवाक 13 अक्टूबर को जयवर्धने की वापसी का ऐलान किया. जयवर्धने इससे पहले 2017 से 2022 तक लगातार 6 सीजन के लिए मुंबई इंडियंस के हेड कोच थे, लेकिन पिछले दो सीजन से वो फ्रेंचाइजी के ग्लोबल हेड ऑफ क्रिकेट की भूमिका निभा रहे थे.

2023 सीजन में बाउचर की कमान में टीम का प्रदर्शन रहा निराशाजनक
मुंबई ने 2023 सीजन से पूर्व साउथ अफ्रीकी दिग्गज मार्क बाउचर को टीम की कमान सौंपी थी लेकिन उनके कार्यकाल में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. खास तौर पर पिछले सीजन में तो हार्दिक पंड्या की वापसी और रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के बाद हुए विवाद ने पूरे सीजन फ्रेंचाइजी को सुर्खियों में रखा. उस पर मैदान में टीम का लगातार खराब प्रदर्शन का नतीजा था कि टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी. इसके बाद से ही मुंबई इंडियंस के फैंस में बाउचर और हार्दिक के खिलाफ माहौल बना हुआ था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *