तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या का ससुर अमिताभ को बर्थडे विश, खास पोस्ट से जताया प्यार
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपना 82वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर दुनियाभर के कई मशहूर हस्तियों के साथ-साथ प्रशंसकों ने सदी के महानायक को बधाई और शुभकामनाएं दीं। अभिषेक बच्चन से तलाक की अफवाहों के बीच ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर अपने ससुर और सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई दी। इस इशारे ने बच्चन परिवार में कलह की खबरों को भी शांत करने का काम किया।
ऐश्वर्या की यह पोस्ट हो गई है वायरल
अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आराध्या के साथ उनकी एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है। कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे, पा-दादाजी। भगवान हमेशा आप पर कृपा बनाए रखें।” तस्वीर में बिग बी अपनी पोती को गले लगाते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या की यह पोस्ट वायरल हो गई है।