फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में काम करने को लेकर करीना कपूर ने कहा…..
‘सिंघम अगेन’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार प्रशंसकों के लिए रिलीज हो गया है। एक्शन और ड्रामा के शानदार कॉम्बो से साथ इस ट्रेलर में रामायण का एक दिलचस्प मोड़ भी दिखाया गया है। रोहित शेट्टी की फिल्म का लंबे समय से दर्शकों को इंतजार रहा है। फिल्म का ट्रेलर मुंबई में भव्य तरीके से लॉन्च किया गया। इस दौरान करीना कपूर ने कहा कि यह फिल्म उनके बगैर अधूरी थी। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने और क्या कहा है।
करीना ने खुद को बताया जरूरी
फिल्म में करीना कपूर एक बार फिर अवनी के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करने वाली हैं। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, “रामायण में सीता न हो ऐसे हो नहीं सकता, रोहित शेट्टी की फिल्म में करीना कपूर न हो कभी ऐसा नहीं हो सकता।” बता दें कि अभिनेत्री ‘गोलमाल रिटर्न्स’ से लेकर ‘सिंघम रिटर्न्स’ और अब ‘सिंघम अगेन’ तक शेट्टी की अधिकांश फिल्मों का हिस्सा रही हैं।