मुनमुन दत्ता: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बबीता आज मना रही हैं 37वां जन्मदिन
टीवी इंडस्ट्री की एक ऐसी हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने बेबाक बयानों को लेकर भी जानी जाती हैं. इस एक्ट्रेस का नाम खुद से 9 साल छोटे एक्टर के साथ जुड़ चुका है. दोनों की अफेयर की चर्चा अब आम बात हो चली है. इतना ही नहीं, कुछ साल पहले एक्ट्रेस ने एक ऐसा बयान दे दिया था, जिसके चले उनको ट्रोल्स का सामना तो करना ही नहीं, लेकिन वो गिरफ्तार भी हो गई थीं. जिसके बाद उनको माफी तक मांगनी पड़ गई थी. आज भी ये एक्ट्रेस सिंगल है. हम यहां पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की रहने वाली मुनमुन दत्ता के बारे में बात कर रहे हैं, जिन्हें आप टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता अय्यर के किरदार से जानते होंगे. बबीता जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही उनकी एक्टिंग बेहतरीन है. मुनमुन दत्ता आज अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं. शो में उनकी जोड़ी जेठालाल यानी दिलीप जोशी के साथ काफी जमती है. दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती है. हालांकि, शो के बाद जेठालाल के ऑन स्क्रीन बेटे संग मुनमुन का काफी नाम जुड़ता रहा है.