मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे जमीन मामले में घिरे, BJP सांसद ने लगाए गंभीर आरोप
कर्नाटक में जमीन आवंटन के मामलों की नई कड़ी में एक और खुलासा हुआ है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के पुत्र राहुल एम. खरगे को सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं (CA) के लिए आरक्षित पांच एकड़ जमीन दी है। BJP सांसद लहर सिंह सिरोया की ओर से इस पर सवाल उठाने से उपजे विवाद के बीच उद्योग मंत्री एमबी पाटिल ने सरकार के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि नियमों के मुताबिक ही भूखंड का आवंटन किया गया। राहुल खरगे ने यह जमीन कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (KIADB) के हाई-टेक डिफेंस एयरोस्पेस पार्क में सिद्धार्थ विहार ट्रस्ट के नाम पर हासिल की है। सरकार ने अनुसूचित जाति कोटा के तहत पांच एकड़ जमीन आवंटित की है।