रेप-मर्डर केस के बाद छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, अस्पतालों में तैनात किए जाएंगे आर्मी के रिटायर्ड जवान
स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल गुरुवार की सुबह 6.45 बजे आंबेडकर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने कोलकाता में पीजी छात्रा के साथ रेप के बाद उसकी हत्या की घटना को लेकर अस्पताल की सुरक्षा पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि अब आंबेडकर समेत प्रदेश के सभी 10 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में बंदूकधारी आर्मी के रिटायर्ड जवानों की तैनाती की जाएगी। ये नहीं मिलेंगे, तो दूसरे विकल्पों पर विचार किया जाएगा। मंत्री के सुबह अस्पताल पहुंचने के कारण डीन डॉ. तृप्ति नागरिया व अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसबीएस नेताम मौके पर नहीं पहुंच पाए।
ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने के बाद मंत्री इस बात से संतुष्ट नजर आए कि वहां मरीजों के इलाज के लिए जूनियर डॉक्टर थे। इसके बाद बच्चों की पीआईसीयू का निरीक्षण किया। डिस्मेंटल हॉस्टल की तरफ भी गए, जहां झाड़ी उग चुकी हैं। उन्हें मौके से पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को कॉल कर रास्ता ठीक करने के कहा। फिर इंटर्न हॉस्टल गए, जहां अभी पीजी छात्र रहते हैं। मंत्री आंबेडकर अस्पताल का निरीक्षण करने बाद जिला अस्पताल पंडरी और कालीबाड़ी मातृ शिशु अस्पताल भी गए।