शेख हसीना के बांग्लादेश से भागने पर तस्लीमा नसरीन ने दिया यह चौंकाने वाला बड़ा बयान
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा दे कर बांग्लादेश से भागने और तख्तापलट होने पर विवादास्पद उपन्यास लज्जा की लेखिका तस्लीमा नसरीन ने उनके बारे में चौंकाने वाला बड़ा बयान दिया है।
सांप्रदायिकता की कट्टर आलोचक, निर्वासित बांग्लादेशी लेखिका तसलीमा नसरीन को घातक छात्र-नेतृत्व वाले विरोध प्रदर्शनों के बीच बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भागने में एक विडंबना नजर आई है। सुश्री नसरीन ने कहा कि हसीना ने “इस्लामवादियों को खुश करने” के लिए उन्हें बांग्लादेश से बाहर निकाल दिया था, और “वही इस्लामवादी” छात्र आंदोलन का हिस्सा थे, जिन्होंने उन्हें देश छोड़ने के लिए मजबूर किया।