DARPG की रिपोर्ट में हुआ खुलासा, केंद्र सरकार को तेलंगाना के बाद छत्तीसगढ़ से मिलती हैं सबसे कम शिकायतें
केंद्र सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) ने जून 2024 के दौरान राज्यों से मिली शिकायतों को लेकर अपनी 23वीं तिमारी रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक केंद्र सरकार को राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को लोक शिकायत संबंधी 55 हजार 134 मामले प्राप्त हुए।
डीएआरपी ने रिपोर्ट को चार अलग-अलग श्रेणी में जारी किया है। इसमें 20 हजार से कम शिकायतों वाले राज्यों में तेलंगाना के बाद छत्तीसगढ़ दूसरी नम्बर पर है। तीसरे नम्बर पर उत्तराखंड का नाम शामिल हैं। वहीं सबसे ज्यादा शिकायतें पंजाब और उत्तरप्रदेश से मिल रही है।
केंद्र की ओर से जारी रिपोर्ट में लोक शिकायतों के प्रकार, श्रेणियों और राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा निपटान का पूरा विश्लेषण दिया गया है। इसके छत्तीसगढ़ की स्थिति काफी अच्छी नजर आ रही है। जारी रिपोर्ट के मुताबिक तेलंगाना में 3360 शिकायतें मिली है। वहीं छत्तीसगढ़ में 6419 शिकायतें मिली है।