कमजोर हो रही हीरे की चमक! 2 साल में ही गिर गई इतनी कीमत कि जानकर हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: क्या हीरा अपनी चमक खो रहा है? पिछले दो साल के डेटा को देखें तो यही लगता है। इन दो सालों में लैब में पैदा हुए हीरे की कीमत में भारी गिरावट देखने को मिली है। जुलाई 2022 में हीरे की कीमत 300 डॉलर (करीब 35 हजार रुपये) प्रति कैरेट थी जो इस महीने गिरकर 78 डॉलर (करीब 6529 रुपये) प्रति कैरेट पर आ गई है। वहीं प्राकृतिक हीरे की कीमत में भी 25 से 30% की गिरावट देखी गई है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या हीरे की चमक फीकी पड़ रही है?

हीरा कारोबारियों का कहना है कि पिछले दो साल में हीरे में कीमत में लगातार गिरावट आ रही है। ऐसे में हीरे का कारोबार करना कठिन हो रहा है। वहीं सोने की कीमतों में वृद्धि, अमेरिकी अर्थव्यवस्था और अन्य पश्चिमी देशों में मंदी और चीनी खरीद पैटर्न में अचानक आए बदलाव से भी मदद नहीं मिली है। लक्ष्मी डायमंड्स के सीएमडी अशोक गजेरा ने कहा कि सूरत में काम करने वाले 38 हजार श्रमिकों से लेकर छोटे/मध्यम व्यवसायों और बड़े उद्यमों तक सभी को नुकसान हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *