ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म ‘कंतारा 2’ की रिलीज से जुड़ा आया बड़ा अपडेट
ऋषभ शेट्टी की ‘कंतारा’ 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों से एक है। फिल्म को मिलील अपार सफलता को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने ‘कंतारा 2’ का एलान कर दिया था। अब फिल्म से जुड़ी एक और अपडेट सामने आई है।
पिछले साल मेकर्स ने एक धमाकेदार फर्स्ट लुक के साथ जनता के साथ ‘कंतारा 2’ की अनाउंसमेंट शेयर की थी। इसे देखने के बाद से ही लोग बेसब्री से नई फिल्म का इंतजार करने लगे थे। ये जानकारी भी शेयर की गई थी कि ‘कंतारा 2’ असल में सीक्वल नहीं, बल्कि प्रीक्वल होगी। यानी इसमें पहली फिल्म से पीछे की कहानी होगी।