ATM मशीन से टेम्परिंग कर की ठगी, 2 शातिर अंतर्राज्यीय ठगबाज गिरफ्तार
रायपुर। गंज थाना क्षेत्रांतर्गत जेल रोड स्थित एक्सिस बैंक के ए.टी.एम. तथा आजाद चौक थाना क्षेत्रांतर्गत गांधी मूर्ति पास बैंक ऑफ बड़ौदा के ए.टी.एम. मशीन में 02 संदिग्ध व्यक्तियों द्वारा ए.टी.एम. में प्रवेश कर कैमरे में स्प्रे कर ए.टी.एम. मशीन को टेम्पर करने की सूचना एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को प्राप्त हुई थी। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेज का अवलोकन कर संदिग्ध व्यक्तियों के संबंध में पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तरीका वारदात के आधार पर बाहरी गिरोह की भी जानकारी एकत्र करना प्रारंभ करने के साथ ही प्रकरण में मुखबीर लगाते हुए संदिग्ध व्यक्तियों की पजासाजी की जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।