सीएम के सादगी को ही रही तारीफ,पहले किए गुरु के दर्शन फिर पंगत में बैठकर खाना खाना
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय गुरु पूर्णिमा के मौके पर रायगढ़ दौरे पर थे। सीएम यहां बनोरा गांव स्थित अघोर गुरु पीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने गुरु पीठ आश्रम के उपासना स्थल पर अघोरेश्वर अवधूत भगवान रामजी की प्रतिमा के दर्शन कर प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। सीएम ने दर्शन करने के बाद पंगत में खाना भी खाया। सीएम के साथ स्थानीय विधायक और नेता के अलावा वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद थे।
छत्तीसगढ़ में अघोर पंथ का बीजारोपण करने वाले पूज्य अघोरेश्वर के शिष्य बाबा प्रियदर्शी राम जी ने तीन दशक पहले रायगढ़ के पूर्वांचल स्थित ग्राम बनोरा में इस ट्रस्ट की नींव रखी थी। तब से लेकर आज तक यह ट्रस्ट राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। आध्यात्मिक मूल्यों एवं संस्कारों को बढ़ावा देने के लिए अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा की स्थापना तीन दशक पहले की गई।