हमास को ट्रंप की वॉर्निंग, बोले- राष्ट्रपति चुनाव से पहले जल्द बंधकों को छोड़े वरना
पिछले सप्ताह पेंसिल्वेनिया की रैली में बाल-बाल बचे पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप शुक्रवार को मिल्वोकी की रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन में आत्मविश्वास से भरे दिखाई दिए। यहां आधिकारिक रूप से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार नामांकित करने के बाद उन्होंने दो बातों पर विशेष जोर दिया। एक, मैं पूरे अमरीका के लिए राष्ट्रपति का चुनाव लड़ रहा हूं, न कि आधे अमरीका के लिए और दूसरा, अमरीका स्वर्णिम युग की दहलीज पर खड़ा है, लेकिन इसे साकार करने का साहस चाहिए। कन्वेंशन के तीसरे और अंतिम दिन उन्होंने हमले का जिक्र करते हुए कहा, मुझे तत्काल पता चल गया था कि मुझ पर हमला हुआ है, लेकिन मैं सुरक्षित था क्योंकि ईश्वर मेरे साथ था। रैली में मौजूद लोगों को लगा मैं मर गया हूं।