पीएससी घोटाले की CBI जांच जारी, अब 18 चयनित उम्मीदवारों से होगी पूछताछ
सीबीआई जल्दी ही पीएससी फर्जीवाड़े की जांच करने के लिए 18 चयनित उम्मीदवारों से पूछताछ करेगी। इसके लिए उन्हें समंस जारी कर पूछताछ के लिए बुलवाया जाएगा। इस दौरान सभी का बयान लिया जाएगा। सीबीआई की टीम सोमवार की देर रात पीएससी के तत्कालीन अध्यक्ष टामन सोनवानी, सचिव रहे जेके ध्रुव और परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक से घर की जांच करने के बाद लौटी।
इस दौरान तलाशी में उनके घर से बरामद दस्तावेज, इलेक्ट्रानिक डिवाइस को जांच के लिए जब्त किया गया है। वही दूसरे दिन मंगलवार को नवा रायपुर स्थित पीएससी कार्यालय में परीक्षा से संबंधित दस्तावेज, कम्प्यूटर हार्ड डिस्क में सेव किए गए डेटा को जब्त किया गया है। साथ ही कर्मचारियों के बयान भी लिए गए है। बता दें कि 2020 से 2023 के बीच पीएससी भर्ती में हुए फर्जीवाड़े के बाद राज्य सरकार की अनुशंसा पर सीबीआई मामले की जांच कर रही है। सीबीआई ने इस पूरे मामले में ईओडब्ल्यू और बालोद थाना में दर्ज एफआईआर के आधार पर प्रकरण को जांच के दायरे में लिया है।