कठुआ हमले पर इतने सख्त बोल, क्या भारत फिर दोहराएगा बालाकोट?
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिसमें पांच जवान शहीद हो गए। सेना के एक ट्रक में दस जवान थे जिन पर ग्रेनेड और हाईटेक हथियारों से हमला किया गया। पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस कायराना हमले के बाद पूरे देश में गुस्सा है। हमले के अगले दिन भारत की ओर से भी कड़ा संदेश दिया गया और यह कहा गया कि सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। रक्षा सचिव ने कहा कि जवानों की शहादत का बदला लिया जाएगा। आतंकियों को खोज निकालने और उन्हें सही ठिकाने लगाने के लिए सेना का ऑपरेशन जारी है। कठुआ हमले के बाद भारत ने सख्त बोल के जरिए बता दिया है कि कोई भी हो इसके पीछे वह बचने वाला नहीं। ऐसे में यह भी सवाल है कि क्या भारत बालाकोट जैसी कहानी को फिर से दोहरा सकता है?