बजट 2024 में पीएम किसान सम्मान निधि बढ़कर 8,000 रुपये
नई दिल्ली: हाल ही में बजट से पहले की चर्चाओं में कृषि विशेषज्ञों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की। खबरों के मुताबिक, उन्होंने वित्त मंत्री से केंद्रीय बजट में पीएम-किसान की किस्त की राशि को मौजूदा 6,000 रुपये से बढ़ाकर 8,000 रुपये सालाना करने का अनुरोध किया है। उन्होंने सभी सब्सिडी सीधे किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये देने और बजट 2024 में कृषि अनुसंधान के लिए अतिरिक्त धनराशि की भी मांग की है।
24 फरवरी, 2019 को पीएम-किसान योजना की शुरुआत हुई थी। भूमि जोत वाले किसानों की वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद के लिए इसे शुरू किया गया था। हालांकि, इसके साथ कुछ शर्तें भी रखी गई थीं। देशभर में पात्र किसान परिवारों को पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिये तीन किस्तों में सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं।