‘महिलाएं अपना खाता चेक करें पैसे भेज दिए हैं’, सीएम ने कहा- हर महीने मिल रहा खुशियों का नोटिफिकेशन
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने सोमवार को महिलाओं को फिर खुशखबरी दी। महतारी वंदन योजना की पांचवी किश्त जारी कर दी गई। सीएम विष्णुदेव साय ने सीएम आवास में आयोजित कार्यक्रम से महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए। पांचवीं किस्त में 653 करोड़ और 84 लाख रुपये 70 लाख से ज्यादा महिलाओं खाते में भेजे गए। सीएम ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। सीएम ने लिखा- महिलाएं अपना-अपना खाता चेक करें, महतारी वंदन योजना का पैसा हमने भेज दिया है। वहीं, बीजेपी ने विपक्ष पर निशाना भी साधा है।
सीएम ने कहा- प्रति महीने के अनुसार इस महीने भी हमारी सरकार ने 70 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 5वीं किस्त कुल 653 करोड़ 84 लाख रूपये की धनराशि भेज दी है। महिलाओं को हर महीने खुशियों का नोटिफिकेशन मिल रहा है। करीब 653 करोड़ 84 लाख रुपए भेजा है। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने वादा किया था कि प्रदेश की हर विवाहित महिला के खाते में महतारी वंदन योजना के तहत एक हजार रुपये दिए जाएंगे। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद इस योजना की शुरुआत हुई है।