मोदी-मोदी के नारों के बीच नई संसद पहुंचे पीएम
देश को नया संसद भवन मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह नई संसद का उद्घाटन किया। पूरे विधि-विधान के साथ पूजा के बाद लोकसभा में आसन के पास ‘सेंगोल’ स्थापित किया गया। इसके बाद, पीएम ने नए संसद भवन के उद्घाटन के शिलापट का अनावरण किया। फिर नई संसद के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया। दूसरी ओर, जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवान आज संसद की नई इमारत के सामने महिला महापंचायत करने वाले हैं। महापंचायत को देखते हुए दिल्ली की सीमाओं पर भारी पुलिस बल तैनात है।
नए संसद भवन के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संदेश को पढ़ते हुए राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने कहा, ‘संसद के नए भवन के उद्घाटन का ये अवसर भारतीय इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज़ रहेगा। नए संसद भवन का उद्घाटन हमारी विविधता को भारतभूमि के सबसे उत्तरी छोर से दक्षिणी बिन्दु तक, पूर्वी सीमा से पश्चिमी तटरेखा तक रहने वाले सभी देशवासियों के लिए गौरव और अतुलनीय आनंद का अवसर है।’