ईरान ने तेज़ की हिज़बुल्लाह को देने वाले हथियारों की सप्लाई
इज़रायल और फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के बीच 7 अक्टूबर को शुरू हुआ युद्ध अभी भी जारी है। पर इज़रायल इस युद्ध में सिर्फ हमास पर ही नहीं, दूसरे कुछ आतंकी संगठनों से भी जंग लड़ रहा है। इनमें लेबनान आधारित आतंकी संगठन हिज़बुल्लाह भी शामिल है। काफी समय से इज़रायल और हिज़बुल्लाह के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा है और अक्सर ही दोनों पक्षों में झड़प और गोलीबारी भी होती रहती है। पिछले कुछ महीनों में इज़रायल और हिज़बुल्लाह ने एक-दूसरे पर मिसाइलों से हमला करना भी शुरू कर दिया है। हिज़बुल्लाह ने शुरू से ही हमास को अपना समर्थन दिया है और अक्सर ही इज़रायल-लेबनान बॉर्डर पर इज़रायली सेना पर हिज़बुल्लाह के आतंकी हमला भी करते हैं जिसका जवाब इज़रायली सैनिक भी देते हैं। कुछ समय पहले ही इज़रायल की तरफ से इस बात का संकेत दिया गया था कि हिज़बुल्लाह से निपटने के लिए जल्द ही लेबनान पर भी हमला किया जा सकता है। इसी बीच ईरान (Iran) ने हिज़बुल्लाह के लिए एक बड़ा काम करना शुरू कर दिया है।