कांग्रेस की चौंकाने वाली घोषणा, पूर्व मंत्री ने कहा- उपचुनाव में बीजेपी सांसद से पूछकर उतारेंगे उम्मीदवार
रायपुर: छत्तीसगढ़ की एक विधानसभा पर उपचुनाव की तैयारी तेज हो गई है। बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद इस सीट को रिक्त घोषित कर दिया गया है। अब कांग्रेस इस सीट पर इमोशनल कार्ड खेलने की तैयारी कर रही है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। बृजमोहन अग्रवाल अब रायपुर से सांसद बन गए हैं। सांसद बनने के बाद उन्होंने विधायक और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस लगातार आरोप लगाकर रही है कि यह बृजमोहन अग्रवाल का अपमान है। इसी बीच कांग्रेस ने एक चौंकाने वाली घोषणा कर दी है।
छत्तीसगढ़ सरकार के पूर्व मंत्री और भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले नेता शिव डहरिया ने कहा है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से इस बार अपना उम्मीदवार बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल से पूछकर उतारेगी। शिव डहरिया ने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल उनके अच्छे मित्र हैं। उन्होंने कहा कि बृजमोहन अग्रवाल अभी मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना चाहते थे उनसे जबरने इस्तीफा लिया गया है।