राज्यसभा सांसद की बेटी ने BMW से कुचलकर मार डाला शख्स, 30 मिनट में ही पुलिस ने दी जमानत
पुणे पोर्श दुर्घटना के एक महीने के भीतर एक और हाई-प्रोफाइल हिट-एंड-रन घटना में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद की बेटी ने कथित तौर पर चेन्नई में फुटपाथ पर सो रहे एक व्यक्ति को अपनी BMW कार से टक्कर मार दी। 24 वर्षीय व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि सांसद की बेटी को मामले में जमानत मिल गई।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सोमवार रात की है। वाईएसआरसीपी के राज्यसभा सांसद बीदा मस्तान राव की बेटी माधुरी BMW कार चला रही थी। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उसने कथित तौर पर अपनी कार एक पेंटर को कुचल दी। इसकी बाद में पहचान सूर्या के रूप में हुई, बताया जा रहा है कि फुटपाथ पर सो रहा था। हादसे के समय 33 वर्षीय माधुरी के साथ कार में एक महिला मित्र भी थी।