सीएम का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, बोले- आदिवासियों को बनाया बंधुआ मजदूर
अंबिकापुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दोनों ही प्रमुख पार्टियों द्वारा सरगुजा के सांसद प्रत्याशियों के पक्ष में सभाएं व रैलियां की जा रही हैं। इसी कड़ी में सीएम विष्णुदेव साय की शुक्रवार को सूरजपुर जिले के प्रेमनगर स्थित हाईस्कूल मैदान में विजय संकल्प सभा हुई। इसमें सीएम ने कांग्रेसियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आदिवासियों को बधुआ मजदूर बनाकर रखा। उनका सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में बैठी भाजपा सरकार की उपलब्धियां व पिछले 5 साल में कांग्रेस सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में किए गए घोटाले भी गिनाए।