PM मोदी को लेकर दिया था विवादित बयान, हवा में थे नेता जी तभी नीचे छिन गई Y+ सुरक्षा
देश में इन दिनों जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ती जा रही है। वैसे-वैसे नेताओं की बयानबाजी भी तल्ख होती जा रहा है। जोश-जोश में नेता कुछ ऐसा बोल जाते है जो कभी तो उनका फायदा पहुंचाता है तो कभी उन्हें ही बैक फायर कर देता है। ऐसा ही कुछ हुआ है विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और बिहार सरकार में मंत्री रहे मुकेश सहनी के साथ।
दरअसल, पूर्व मंत्री इस बार का लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन के साथ लड़ रहे हैं और लगातार गठबंधन के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। लेकिन मंगलवार को एक जनसभा के दौरान उन्होंने पीएम मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक बयान दे दिया, जिसके बाद से ही सूबे की राजनीति में बवाल मचा हुआ है। हालांकि विवाद को बढ़ता देख उन्होंने अपने बयान पर माफी मांग ली है।