गाज़ा में नरसंहार के खिलाफ अमरीका में जबरदस्त विरोध
गाजा में इजरायल के युद्ध का विरोध अब धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल रहा है। यहां तक कि अमेरिका की कई बड़ी नामी-गिरामी यूनिवर्सिटी में गाज़ा में युद्धविराम की मागं के साथ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बीते तीन हफ्ते से लगातार दुनिया की प्रतिष्ठित कोलंबिया विश्वविद्यालय में फिलिस्तीनियों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
गाज़ा में इजरायली नरसंहार के खिलाफ अब आम लोगों का आक्रोश भड़क उठा है। निर्दोष मासूम बच्चों, महिलाओं समेत हजारों मौतों और लाखों की तादाद में लोग भुखमरी, अकाल से मर रहे हैं। ऐसे में फिलिस्तीनियों के समर्थन में अमेरिका समेत कई देशों में विरोध प्रदर्शन हो उठे हैं। अमरीका के विश्वविद्यालयों में भी फिलिस्तीन के समर्थन और गाजा में इजरायल के युद्ध में विरोध में जारी छात्र आंदोलन ने गति पकड़ ली है। विरोध प्रदर्शनों के चलते दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय को अपनी ग्रेजुएट सेरेमनी रद्द करनी पड़ी, वहीं देशभर के अन्य यूनिवसिर्टी परिसनों से दर्जनों कॉलेज विद्यार्थियों को हिरासत में लिया गया।