अमरीका के बाद ब्रिटेन व जर्मनी ने भी कहा- हमले का जवाब मत दो
दुनिया के कई देशों के बीच तनाव के बीच तीसरे विश्व युद्ध के हालात बन रहे हैं। ईरान और इज़राइल युद्ध के हालात के चलते अमरीका के बाद अब ब्रिटेन और जर्मनी ने इज़राइल को ईरान के हमले का जवाब न देने की राय दी है। वहीं इजराइल ने कहा है कि मित्रों का शुक्रिया, लेकिन वह अपने फैसले खुद करेगा।
अमरीका के बाद अब ब्रिटेन और जर्मनी ने इज़राइल से कहा है कि वह ईरान के हमले का जवाब न दे। जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने कहा कि यहूदी राज्य पर ईरान के हालिया हमले के बाद जर्मनी ने इज़राइल से जवाबी कार्रवाई नहीं करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि इस क्षण का उपयोग आगे तनाव कम करने के लिए किया जाए और इज़राइल भी इस सफलता का उपयोग पूरे क्षेत्र में अपनी स्थिति कुछ हद तक मजबूत करने के लिए करे और बड़े पैमाने पर हमले के साथ जवाब नहीं दे।