सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने 20 साल के कार्यकाल के बाद पद छोड़ने का लिया फैसला
सिंगापुर की सत्ता में एक बड़ा बदलाव आने वाला है जिससे देश की राजनीतिक स्थिति भी बदलेगी। देश के वर्तमान प्रधानमंत्री ली सीन लूंग ने अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है। 72 वर्षीय लूंग ने आज, सोमवार, 15 अप्रैल को इस बात का ऐलान किया है कि वह आज से ठीक एक महीने बाद यानी कि 15 मई को सिंगापुर के पीएम पद को छोड़ देंगे। लूंग सिंगापुर के तीसरे पीएम हैं।