सरबत खालसा क्या है, जिसकी मांग अमृतपाल ने की
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को पंजाब पुलिस पिछले 13 दिनों से खोज रही है, लेकिन वो वीडियो बनाकर खुला चैलेंज दे रहा है। बुधवार को जारी वीडियो में अमृतपाल ने कहा कि पुलिस उसका बाल भी बांका नहीं कर सकी। इसके साथ ही उसने बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की मांग भी रख दी है।
- यह सिर्फ मेरी गिरफ्तारी का मसला नहीं है। मुझे गिरफ्तारी देने से डर नहीं लगता। सरकार की मंशा गिरफ्तारी की होती तो घर से कर सकती थी। गिरफ्तारी पर अमृतपाल ने कहा कि कोई भी उसका बाल बांका नहीं कर सका। वो बिल्कुल ठीकठाक है।
- अमृतपाल ने भारत और विदेश में रह रहे सिख लोगों से कहा कि उन्हें एक साथ आकर अन्याय से लड़ना होगा। सिखों को एक बड़े मकसद के लिए साथ आना चाहिए। सरकार ने महिलाओं और बच्चों पर बहुत अत्याचार किए हैं।
- सरकार ने अकाल तख्त के अल्टीमेटम को भी नहीं माना। जत्थेदार को स्टैंड लेना चाहिए और सरबत खालसा में भाग लेना चाहिए। जत्थेदार को 13 अप्रैल को तलवंडी साबो स्थित दमदमा साहिब में सरबत खालसा बुलाना चाहिए।