पाकिस्तान और अफगानिस्तान में छिड़ सकता है युद्ध
तालिबान समर्थित आतंकियों ने शनिवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में उत्तरी वज़ीरिस्तान जिले के मीर अली (Mir Ali) शहर के एक सैन्य ठिकाने पर आतंकी हमला हुआ। इसका जवाब देते हुए पाकिस्तान ने भी तालिबान से बदला लिया। पाकिस्तानी एयर फोर्स ने सोमवार तड़के सुबह करीब 3 बजे अफगानिस्तान में खोस्त प्रांत में बरमाल जिले में और पक्तिका प्रांत में सेपेरा जिले में एयरस्ट्राइक कर दी। इन हवाई हमलों की वजह से 8 लोगों की मौत हो गई जिनमें 5 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं। पाकिस्तान की इस एयरस्ट्राइक से अफगानिस्तान की तालिबान सरकार आगबबूला हो गई है।