अमिताभ बच्चन हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज
शुक्रवार को खबर मिली कि बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन एंजियोप्लास्टी के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हुए हैं। एक्टर के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के मिलते ही फैंस को उनके सेहत की चिंता होने लगी है।
ऐसे में बिग बी की लेटेस्ट हेल्थ अपडेट सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन को सर्जरी के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वो वापस घर आ गए हैं और रिकवरी कर रहे हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन के पैर में क्लॉट होने की वजह से उनकी एंजियोप्लास्टी हुई है।