ऑस्कर 2024-‘ओपेनहाइमर’ को 7, ‘पुअर थिंग्स’ को 4 अवॉर्ड

एकेडमी अवॉर्ड्स 2024 के लिए लॉस एंजिल्स का डॉल्बी थिएटर 11 मार्च सुबह 4:30 बजे से लोगों की खचाखच भीड़ से भरा रहा। सामने रखी ऑस्कर की ट्रॉफी पर सबकी नजर थी कि आखिर ये किसे मिलेगी। 23 कैटगरी में ये अवॉर्ड दिया जाना था, जिसमें क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’ ने बाजी मार ली। इस मूवी ने अलग-अलग कैटगरी में 7 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। वहीं, ‘पुअर थिंग्स’ ने भी 11 में से 4 ऑस्कर जीते। हालांकि भारतीयों के चेहरे मायूसी से लटके हुए दिखाई दिए। क्योंकि सिर्फ एक डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म नॉमिनेट हुई थी और उसे ये खिताब नहीं मिला। उसका नाम था ‘टू किल ए टाइगर’। जबकि 2023 में भारतीयों को दो ऑस्कर मिले थे। ऑस्कर अवॉर्ड मनोरंजन जगत का एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड है। जिसे पाने की चाहत इंडस्ट्री से जुड़ा हर एक शख्स रखता है। उम्मीद लगाता है कि इस बार उसकी मूवी तमाम कैटगरी में नॉमिनेट होगी और किसी एक में तो तुक्का लग ही जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *