धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस अमीषा पटेल को लौटाना होगा 2.75 करोड़
धोखाधड़ी (चेक बाउंस) मामले में फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ रांची में चल रहा केस शनिवार को ‘राष्ट्रीय लोक अदालत’ में सुलझ गया। अमीषा पटेल और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच अदालत की मध्यस्थता में समझौता हो गया। लेकिन उसके लिए फिल्म अभिनेत्री को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। कोर्ट ने इसके लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।
बॉलीवुड फेम अमीषा पटेल को शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को पांच किस्तों में 2.75 करोड़ रुपए का भुगतान करना होगा। उनकी ओर से पहली किस्त के तौर पर 20 लाख रुपये का चेक शिकायतकर्ता को सौंप दिया गया।