यशस्वी जायसवाल ने पूरे किए एक हज़ार टेस्ट रन
इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय खब्बू सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का बल्ला जमकर बोल रहा है। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवे टेस्ट मैच में जायसवाल ने पूर्व कप्तान विराट कोहली के दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए है।
जायसवाल ने इस टेस्ट की पहली पारी में 58 गेंद पर पांच चौके और तीन सिक्स की मदद से 57 रनों की पारी खेली। इसी के साथ जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली और चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ दिया है। पुजारा ने 11 और विनोद कांबली ने 12 टेस्ट मैचों में 1000 रन पूरे किए थे।