रमजान से पहले होगा गाजा में युद्धविराम ! बंधकों को छोड़ेगा हमास
दो महीने से चल रहा इजरायल-फिलीस्तीन का युद्ध अब शाय़द थम जाएगा। वो भी मुस्लिम समुदाय के पवित्र पर्व रमजान के लिए। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दावा तो यही किया है। इधर इजरायल और हमास युद्ध को रोकने के लिए तैयार मसौदे का अध्ययन कर रहे हैं। हमास की तरफ से संकेत दे दिया गया है कि वो रमजान से पहले इस युद्ध पर विराम लगा देगा। जो बाइडेन का कहना है कि इज़राइल गाजा में रमज़ान के लिए युद्ध को रोकने के लिए सहमत हो गया है, इधर हमास पेरिस युद्धविराम प्रस्ताव की समीक्षा कर रहा है।