उबर के लिए भारत दुनिया में सबसे कठिन बाजार
नई दिल्ली: अमेरिकी कंपनी उबर का तो नाम सुना ही होगा। यह बहुराष्ट्रीय कंपनी दुनिया के 70 से भी ज्यादा देशों में कारोबार कर रही है। भारत भी उसमें से एक है। लेकिन उबर के लिए भारत में कारोबार करना आसान नहीं है। कंपनी के सीईओ दारा खोसरोशाही का कहना है कि उनके लिए भारतीय बाजार चुनौतीपूर्ण बाजारों में से एक है।