सऊदी अरब के तेल का पैसा भी प्रिंस के सपने के लिए पड़ गया कम, मांगे जा रहे उधार
रियाद: सऊदी अरब तेल के कारण मालामाल है। लेकिन क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान चाहते हैं कि देश की निर्भरता तेल से कम की जाए। सऊदी अरब 2030 तक अपनी आय में विविधता लाना चाहता है। इस कारण क्राउन प्रिंस सऊदी को वैश्विक टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के केंद्र में बदलना चाहते हैं। रेगिनस्तान में 500 बिलियन डॉलर के नियोम शहर को बसाना भी उनमें से एक है। लेकिन इस प्रोजेक्ट के कारण सऊदी अरब को वित्तीय चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि जिससे दुनिया निवेश मांगती है, भला उसके पास पैसे की कमी कैसे हो गई? लेकिन यह बात सच है। सऊदी अपनी इन पहलों को वित्तपोषित करने के लिए रणनीतिक रूप से उधार ले रहा है और शेयर बेच रहा है।