9 चौके, 5 छक्के,यशस्वी जायसवाल ने अंग्रेजों को कूट दिया
राजकोट: भारतीय टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अंग्रेजों को बल्ले की धार दिखाई। विशाखापत्तनम में दोहरा शतक जड़ने वाले यशस्वी ने राजकोट में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में सिर्फ 122 गेंदों में शतक ठोकते हुए खूब हिसाब किया। इस दौरान 9 चौके और 5 छक्के उड़ाए। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा जब पारी का आगाज करने उतरे तो उस समय पहली पारी के आधार पर भारत के पास 126 रनों की बढ़त थी। इंग्लैंड के भारत के 445 रनों के जवाब में 319 रनों पर आउट हो गया था।