पुलवामा हमले में शहीदों को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि
पुलवामा में हुए आतंकी हमले को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। 14 फरवरी 2019 के दिन पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर हुए हमले को भारत में काले दिन के रूप में देखा जाता है। आज से 5 साल पहले दोपहर करीब 3 बजे यह आतंकी हमला हुआ था। जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक पदार्थ लेकर जा रहे एक ट्रक को कार से टक्कर मार दी थी। इस धमाके में ही 40 जवान शहीद हुए थे और करीब 35 जवान घायल हुए थे। ऐसे में पुलवामा हमले की पांचवी बरसी के इस अवसर पर आज देशभर में बड़ी संख्या में लोग पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी।