आज से सब्सक्रिप्शन के लिए खुला इस स्टील कंपनी का आईपीओ
नई दिल्ली: आज एक और कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। यह आईपीओ स्टील कंपनी विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड का है। अगर आप इस आईपीओ में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है। इस आईपीओ में निवेशक 13 फरवरी से 15 फरवरी तक दांव लगा सकते हैं। इसका प्राइस बैंड 141-151 रुपये प्रति शेयर है। यह पूरी तरह से 72 करोड़ रुपये का फ्रेश इक्विटी इश्यू है। ऑफर का करीब 50 फीसदी योग्य संस्थागत खरीदारों के लिए, 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी का 15 फीसदी गैर संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व है। पिछले दिनों आए आईपीओ में से कई में निवेशकों को अच्छा मुनाफा हुआ है। वहीं कुछ में नुकसान भी उठाना पड़ा है। आईए बताते हैं कि विभोर स्टील ट्यूब्स लिमिटेड के शेयर में आपको निवेश करना चाहिए या नहीं। इसका जीएमपी क्या चल रहा है।