टेरर फंडिंग केस में NIA ने मांगी फांसी; पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा बढ़ी
अलगाववादी नेता यासीन मलिक को टेरर फंडिंग केस में कुछ देर में सजा सुनाई जानी है। यासीन को NIA कोर्ट पहले ही दोषी करार करार दे चुका है। यासीन पर पाकिस्तान के समर्थन से कश्मीर में आतंकी घटनाओं के लिए फंडिंग करने और आतंकियों को तबाही का सामान मुहैया कराने के मामले चल रहे हैं।
सजा से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। वहीं, श्रीनगर के कई बाजार बंद हो गए। यहां लाल चौक समेत कई इलाकों में भारी फोर्स तैनात कर दिया गया है। यासीन मलिक के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा होने की जानकारी भी मिली है। उसके घर पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है।
फैसले से जुड़े अपडेट्स..
- स्पेशल जज अपने चैंबर में पहुंच चुके हैं, कुछ देर बाद वे डायस पर पहुंच सकते हैं।
- यासीन मलिक को पटियाला हाउस कोर्ट की हवालात में लाया गया।
- पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर लोगों की आवाजाही पर सख्ती बरती जा रही है।