सरकारी स्कूलों को बंद करने का रचा जा रहा षड्यंत्र, सैलजा ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने एक बार फिर बीजेपी और जजपा गठबंधन सरकार पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद करने का षड्यंत्र रची जा रही है।
कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है। सैलजा ने कहा कि बीजेपी और जजपा गठबंधन सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों को बंद करने का षड्यंत्र रच रही है। कांग्रेस महासचिव ने मंगलवार को पत्रकारों को जारी किए बयान में बताया कि गरीब परिवारों के बच्चे पढ़ाई से वंचित करने के लिए सरकारी स्कूलों में नहीं कर्मचारी नियुक्त किये जा रहे हैं, नहीं ही जरूरी संसाधनों का इंतजाम किया जा रहा है।