बजट से पहले शेयर बाजार में तूफानी उछाल, इन वजहों से मार्केट में आई तेजी
नई दिल्ली: बजट से पहले आज शेयर बाजार में तेजी लौट आई है। बाजार उछाल के साथ बंद हुआ है। एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से बाजार में तेजी रही है। निवेशकों की नजर अब गुरुवार को पेश होने वाले अंतरिम बजट और नीतिगत दर को लेकर अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के निर्णय पर होगी। इसका असर बाजार की चाल पर देखने को मिल सकता है। आज शुरुआती नुकसान से उबरते हुए तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 612.21 अंक यानी 0.86 प्रतिशत की तेजी के साथ 71,752.11 अंक पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान एक समय यह 711.49 अंक तक उछला था। वहीं एनएसई निफ्टी 203.60 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की बढ़त के साथ 21,725.70 अंक पर बंद हुआ है। इससे पहले सेंसेक्स मंगलवार को 801.67 अंक और निफ्टी 215.60 अंक टूटा था।