जॉर्डन के बाद सीरिया में अमेरिकी सेना पर हमला
दमिश्क: सीरिया में अमेरिकी और सहयोगी बलों के ठिकानों पर सोमवार को रॉकेटों से हमला किया गया। रविवार को जॉर्डन में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर ड्रोन हमले में तीन सैनिकों की मौत के बाद सीरिया में ये अटैक हुआ है। अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीरिया के शादादी में पेट्रोलिंग बेस पर अमेरिका और गठबंधन सेना के खिलाफ कई रॉकेट लॉन्च किए गए लेकिन इसमें किसी के घायल होने की सूचना नहीं है और बुनियादी ढांचे को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है।