खेला अभी बाकी है…, जदयू-भाजपा की नई सरकार पर बोले तेजस्वी यादव
जदयू-भाजपा गठबंधन की नई सरकार के गठन के बाद आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि खेला अभी बाकी है।
बिहार में जदयू-भाजपा गठबंधन की नई सरकार के गठन के बीच आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि RJD ने गठबंधन का धर्म का पालन किया है, लेकिन उन्होंने धोखेबाजी की। खेला अभी बाकी है, जदयू 2024 में खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा, “मैं जो कहता हूं वह करता हूं। जद (यू) 2024 में खत्म हो जाएगी। खेल अभी शुरू हुआ है। मुझे विश्वास है कि (बिहार के) लोग हमारे साथ हैं और हमारा समर्थन करेंगे।”