चीन समर्थक मुइज्जू ने दी 15 मार्च की डेडलाइन
माले: मालदीव ने भारत को 15 मार्च तक भारतीय सैनिकों को वापस बुलाने को कहा है। दो महीने पहले भी उन्हें हटाने की मांग की गई थी। लेकिन अब मालदीव ने एक तारीख तय कर दी है। राष्ट्रपति कार्यालय में सार्वजनिक नीति सचिव अब्दुल्ला नाजिम इब्राहिम ने कहा, ‘भारतीय सैन्यकर्मी मालदीव में नहीं रह सकते। यह राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के प्रशासन की नीति है।’ लेकिन सवाल उठता है कि आखिर मुइज्जू बार-बार भारतीय सैनिकों का मुद्दा क्यों उठा रहे हैं और असल में भारतीय सैनिक यहां क्यों हैं।
मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू इंडिया आउट के नाम पर चुनाव जीते हैं। इंडिया आउट सीधे तौर पर मालदीव से भारतीय सैनिकों को निकालने के लिए था। मुइज्जू के प्रदर्शनों को देखें तो लगेगा जैसे भारतीय सेना की एक पूरी यूनिट यहां होगी।