I.N.D.I.A गठबंधन बैठक : आखिर दूर-दूर क्यों हैं ममता? आज बैठक में नहीं आएंगी
नई दिल्ली: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन में गतिविधियां तेज हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस की गठबंधन समिति तमाम दलों से एक-एक कर मुलाकात कर सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन में व्यस्त है तो वहीं दूसरी ओर शनिवार को I.N.D.I.A. गठबंधन के घटक दलों की वर्चुअल मीटिंग होनी है। सूत्रों के मुताबिक, बैठक का अहम अजेंडा गठबंधन दलों के बीच एक आम सहमति से संयोजक का चुनाव करना है। इस वर्चुअल बैठक में 14 विपक्षी दलों के नेताओं के साथ आने की बात कही जा रही है। इस बारे में कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने शुक्रवार को एक पोस्ट में लिखा कि शनिवार सुबह 11:30 I.N.D.I.A. गठबंधन के नेता वर्चुअल बैठक करेंगे, जिसमें सीट बंटवारे और 14 जनवरी को मणिपुर के इंफाल के पास थोबल के पास से शुरू हो रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में भागीदारी, संयुक्त रैली सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी।